• Others
  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

    मो0 मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा कुमारखंड अंचल परिसर में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम के सौजन्य से जिला प्रशासन के संयोजन में सखी वन स्टाप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन संस्था के द्वारा चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बैनर तले नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। आयोजित कार्यक्रम में कला जत्था नाटक मंडली


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो0 मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    कुमारखंड अंचल परिसर में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम के सौजन्य से जिला प्रशासन के संयोजन में सखी वन स्टाप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन संस्था के द्वारा चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बैनर तले नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।

    आयोजित कार्यक्रम में कला जत्था नाटक मंडली के कलाकारों रोहित नंदन कुमार, पंकज कुमार, शैलेंद्र यादव, विजय कुमार, इत्यानंद यादव, गणेश कुमार, सोनेलाल कुमार ,अनिता कुमारी, छोटी कुमारी और अंजनी कुमारी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, बाल विवाह, घरेलू हिसा, छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी कुप्रथाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने लोगों से अपने अभिनय के माध्यम से दहेज नहीं लेने और नहीं देने की शपथ लेने का आह्वान किया।

    इस दौरान लोगों को बताया गया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाबी की परचम लहरा रही है। जो सामुदायिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव का परिणाम है। नाटक के माध्यम से लोगों से बेटों की तरह ही बेटियों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। लोगों से अपील की गई कि बेटे बेटियों में फर्क वाली कुप्रथा मिटाने में हर वर्ग के लोग आगे आए और सहयोग करें।

    इस दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय के एलएस ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, विद्या भारती, निशी कुमारी, मिताली कुमारी, मीनाचंद, ममता कुमारी, बीसी बंदना कुमारी, सेविका पार्वती कुमारी, कुमारी रंभा, सोनी कुमारी, निर्मला कुमारी ,अंजुमन प्रवीण ,किरण कुमारी, लूसी कुमारी, कुमारी निशा, रंभा देवी सहित कई अन्य आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका तथा दर्जनों आम लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together