राजीव कुमार/ गम्हरिया,मधेपुरा/ थाना परिसर में थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने साइबर क्राइम जागरूकता दिवस को लेकर लोगों को जागरूक किया ।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष लोक के नाथ शर्मा के द्वारा थाना परिसर में साइबर क्राइम जागरूकता दिवस का बोर्ड भी लगाया गया।थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बैंक कर्मी के द्वारा कभी भी किसी ग्राहकों से ओटीपी की मांग नहीं की जाती है।यदि कोई भी आदमी कॉल करके आपसे आपका अकॉउंट नम्वर या फिर ओटीपी की मांग करता है तो आप उन्हें कदापि ना दे।अंजान व्यक्ति के वीडियो कॉल को कतई ना रिसीव करे अन्यथा आप ठकी के शिकार हो सकते हैं।फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया पर अपराधी आपके रिश्तेदार का फर्जी आकाउंट बनाकर आपसे रुपये की मांग की जा सकती है।आपलोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।यदि ऐसा किसी भी व्यक्ति के द्वारा होता है तो सायबर क्राइम में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए पुलिस आपकी सहयोग करेगी।