Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

ग्रेस इंडिया सम्मान समारोह का आयोजन, दर्जनों लोगों को किया गया सम्मानित

- Sponsored -

नई दिल्ली ब्यूरो
विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए देश भर में शिक्षा, सद्भावना, राष्ट्रीय एकता,अखण्डता एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संस्था ग्रेस इंडिया एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट(रजिस्टर्ड ) नई दिल्ली द्वारा आठवीं वार्षिक ग्रेस इंडिया सम्मान समारोह – 2024, जय सिंह मार्ग नई दिल्ली में आयोजित वाई.एम.सी.ए सम्मेलन कक्ष में सम्मानित किया गया । साहित्य के अलावा यह सम्मान अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले कलाकारों, समाज सेवियों, लोकसेवकों, चिकित्सकों, पत्रकारों , पर्यावरण संरक्षण योद्धाओं , आध्यात्मिक प्रचारक,लेखकों,शिक्षाविदों को भी प्रदान किया जाता है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

ग्रेस इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष यह सम्मान समारोह देश के किसी महान विभूति के जन्म दिन पर आयोजित करता है । इस बार यह आयोजन पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित किया गया। साथ ही इस वर्ष से इनके सम्मान में “अटल गौरव सम्मान” भी देने का निर्णय लिया गया , ग्रेस इंडिया न्यास के वर्तमान अध्यक्ष डॉ.एस.डी.मेहता ‘रत्नम्’ हैं जो पेशे से वैज्ञानिक एवं पत्रकार हैं।

ग्रेस इंडिया सम्मान -2024 प्राप्त करने वालों में देश के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल हैं , उनमें साहित्यिक सम्मान हेतु डॉ.हरेराम सिंह, सामाजिक सम्मान श्री सुनील दत्त, आर्थिक सलाहकार श्री सुनील कुमार मसीह, युवा उद्यमी सम्मान डॉ.प्रियंका रानी गर्ग, युवा शोधकर्ता सम्मान डॉ.कल्पना सिंह, डॉ.रीता थ्योडर, डॉ.मो.अबरार अहमद, युवा शिक्षक सम्मान श्री देवेन्द्र दिलीप पाई, श्री प्रवीण अधाना, डॉ.मो.आरफत, डॉ.जितेन्द्र कुमार, श्री मति सीमा ईवा मसीह अटल गौरव सम्मान हेतु डॉ.हंसराज सुमन, डॉ.इंदरपाल सिंह, डॉ.शशिकांत, डॉ.प्रसांत बर्थवाल, डॉ.भगत सिंह, डॉ.शशिधर मेहता, डॉ.पूजा जैन, डॉ.ध्रुव कुमार, श्री प्रदीप कुमार “भैया जी “, डॉ.उमेश कुमार, श्री संजय कुमार सुमन, श्री मति शुभांगी आप्टे, डॉ.संजय कुमार, श्री सलिल सरोज,मो.आमीर सिद्दीकी को सम्मानित किया गया।
अन्त में राष्ट्रीय गीत के साथ सम्मान समारोह का समापन हुआ और संस्था के महासचिव डॉ.संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.