मधेपुरा/ जिले के भेलवा चोक से रामनगर जाने वाली मुख्य सड़क को पक्की करने की मांग आखिरकार पूरी हो गई। सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोग काफी खुश हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क 10 साल पहली बनी थी इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं हो पाई जिससे यह जर्जर होती गई। सड़क बनाने को लेकर लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था लेकिन वर्षो पहले यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन पुनः बंद हो गया था जिससे लोगों ने सड़क बनने की उम्मीद ही छोड़ दी थी।
वही संवेदक जय माता दी कंस्ट्रक्शन ने बताया कि भेलवा से रामनगर जाने वाली मुख्य सड़क कार्य सुचारू रूप से प्रगति पर है ।