मधेपुरा/ बबलू कुमार/ मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में लगातार आपराधिक चरित्र के भू माफियाओं द्वारा भोले भाले लोगों के जमीन का गलत कागजात बनाकर हड़पने का धंधा जोरों पर है।इस तरह की धटना से परेशान आजादनगर मुहल्ले के लोगों ने बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आज सुरेंद्र मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक आपात बैठकर भू माफियाओं से कैसे निपटा जाए मुद्दे पर गंभीर विचार विमर्श किया गया।बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा की आजादनगर मुहल्ले के रहने वाले विधान चंद्र यादव सहित कई लोगों के जमीन का गलत कागजात भू माफियाओं द्वारा बनाकर जबरन कब्जा किया जा रहा है।इतना ही नहीं जब उसका विरोध किया जाता है तो पुलिस की मिली भगत फर्जी मुकदमा करके जेल भेजवा देता है

विज्ञापन
।बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि भू माफियाओं के काले कारनामे की लिखित जानकारी पहले मधेपुरा के एसपी और डीएम को दिया जाय ।इसके बाद भी अगर भू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो एकजुट होकर खुद से ऐसे गुंडे तत्व से निपटा जाएगा।इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने आक्रोशित लोगों को समझाते बुझाते हुए कहा कि पहले प्रशासन से सहयोग लेकर आगे बढ़ेंगे ।उन्होंने कहा कि ये चिंता का विषय है कि आपराधिक चरित्र के भू माफियाओं का समाज में बोल बाला होते जा रहा है।यही कारण है कि विधान चंद्र यादव के जमीन का भी गलत कागजात बनाकर हड़पने की तैयारी में हैं।
Comments are closed.