आलमनगर,मधेपुरा/ थाना परिसर में होली एवं शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार,अंचलाधिकारी अभय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने बताया कि उत्साह और सौहार्द का पर्व है इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं यह तभी संभव होगा जब आप प्रशासन को निसंकोच और बिना भय के किसी भी घटना या किसी भी असामाजिक तत्व को लेकर तत्काल सूचना देंगे एवं किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें ।
कहा आज अफवाह से बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आज समाज में वैसे अवांछित तत्व असामाजिक तत्व से बचकर रहने की जरूरत है वह किसी समाज या किसी धर्म का नहीं होता है इनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है और ऐसे लोगों को समाज में डटकर मुकाबला करने की जरूरत है ।
अंचलाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि होली शब ए बारात को शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है एवं होली में शरारती तत्व हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ।होली को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी को अपने अपने क्षेत्र एवं अस्पतालों में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी विषम स्थिति में किन्ही को परेशान ना होना पड़े । इस दौरान अंचलाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि डीजे पर रोक है इसको देखते हुए डीजे नहीं बजेगा अगर कोई डीजे बजाएगा तो कानुनी कारवाई की जाएगी। वहीं होली को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी कि जाएगी । पुरे प्रखंड क्षेत्र में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार गश्ती दल बढ़ाया जा रहा है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में 13 गांव को होली को लेकर संवेदनशील घोषित किया गया है ।इन जगहों पर प्रशासन की खास नजर बनी रहेगी वही होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर पदाधिकारियों की टीम पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से जो केंद्र बनाया गया है वहां तैनात किया जाएगा। वहीं इसके अलावा प्रत्येक मोहल्ले में चौकीदार को लगाया जा रहा है । थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार एवं मुख्य स्थल पर गश्ति दाल को सख्त निर्देश दिया गया है कि ऐसे जगहों पर अपराधिक या असामाजिक तत्व को देखते ही तत्काल गिरफ्तार कर थाना लाया जाए ।
इस दौरान पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र राम , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नजमी ,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक नाजिर हुसैन ,स्थानीय ग्रामीण राजेश्वर राय, यश कुमार, बसनबाड़ा, सरपंच सुधीर रंजन, धर्मेंद्र कुमार मंडल ,रिंटू कुमार मिश्र ,अरविंद राम, घुंशी सिंह सहित कई वार्ड पार्षद एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग मौजूद थे।