मधेपुरा/सदर थाना परिसर में रविवार को सदर एसडीओ धीरज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का सदर थाना प्रभारी राजकिशोर मंडल ने किया वही बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो गुरफार, अंचलाधिकारी योगेंद्र दास,कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी आदि उपस्थित हुए।
बैठक में अधिकारियों ने पूजा को शांति व भाईचारे की के साथ मनाने की अपील की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पहली नजर रहेगी.जो लोग गलत करने की कोशिश करेंगे पुलिस उनके साथ सख्ती से निपटेगी।
मौके पर निसार आलम ,मोहम्मद शौकत अली ,समाजसेवी ध्यानी यादव, अशोक यादव ,अशोक गुप्ता, बबलू कुमार एवं अन्य मौजूद थे.