राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ थाना परिसर में शनिवार को ईद उल फितर एवं रामनवमी पूजा में विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी की मौजूदगी में थाना अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से मेला लगने वाले स्थानों की सूची प्राप्त किया।बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में मेले में डीजे नहीं बजाया जाना है बगैर परमिशन के मूर्ति वाले पंडालों में भी स्पीकर नहीं बजाया जाएगा।प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी भी मेले वाले पंडालों में बिना परमिशन के स्पीकर बजाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।मेले में भीड़ ज्यादा नहीं होगा मेले के दिन कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।ईद उल फितर का नवाज अदा करने वाले ईदगाहों में पुलिस की तैनाती रहेगी ।मेले और ईद उल फितर का नवाज अदा करने के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि कोई भी असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाया जाता है तो वैसे लोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी ने आपसी सहयोग और भाई चारे के साथ रामनवमी और ईद उल फितर मनाने की अपील किया।इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जदयू नेता पप्पू झा, राजद नेता रमेश कुमार सिंह,मुखिया पप्पू यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि उमेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल रोशन सिंह, बालकृष्ण यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।