• Desh Duniya
  • बकरीद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

    राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/आगामी बकरीद पर्व को लेकर गम्हरिया थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने कहा की आगामी बकरीद पर्व हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक ढंग से मनाए। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/आगामी बकरीद पर्व को लेकर गम्हरिया थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने कहा की आगामी बकरीद पर्व हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक ढंग से मनाए।

    बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से भी अपील करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि बकरीद पर्व आपसी भाईचारे और प्रेम का पर्व है। इस पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने में सहयोग करें।बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने भी थानाध्यक्ष को सहयोग देने की बात कही ।

    थाना अध्यक्ष ने कहा बकरीद के मौके पर गम्हरिया पुलिस की पैनी नजर रहेगी पर्व के दौरान गम्हरिया पुलिस सादे लिबास में हर एक चौक चौराहों सहित गांव मोहल्लों में भ्रमण करेगी।पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

    बैठक में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य पांडव कुमार यादव, बभनी पंचायत के मुखिया दीप नारायण यादव ,जाप नेता कुंदन कुमार यादव, मोहम्मद इलियाश, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हैदर, सरपंच राजा झा, पंचायत समिति सदस्य शिव गोविंद यादव सहित गम्हरिया थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।