नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा:थाना में गुरुवार को हुई शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

विज्ञापन
बीडीओ सरीना आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सरीना ने कहा कि आगामी होने वाले दीपावली और काली पूजा तथा छठ महापर्व के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सबो का सहयोग अनिवार्य है। छठ घाटों पर ब्रैकेटिंग, स्नानागार, गोताखोर सहित अन्य सारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सूची उपलब्ध कराने का निधन निर्देश दिए। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। छठ घाटों तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए बाधित रास्तों को भी चालू कराया जाएगा। माता काली की प्रतिमा विसर्जन और छठ घाटों तक आवाजाही करने वाले सड़क मार्ग में सादे निवास में पुलिस वालों को तैनात कर पेट्रोलिंग की व्यवस्था तेज की जाएगी।
मौके पर सीओ उदय कांत मिश्र, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान,प्रो नवल किशोर जायसवाल, संजय यादव, मदन मंडल, कैलाश पासवान, राजद अध्यक्ष सीमा गुप्ता, गोपाल यादव, अभिनंदन मंडल, सच्चिदानंद सिंह, मनीर आलम, फरीद आलम, संजय राय, राजेंद्र पासवान, निरंजन यादव, सुरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान आदि मौजूद थे।