मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड ,मधेपुरा/ कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी परिसर में शनिवार को रामनवमी पर्व, चैती नवरात्र एवं पवित्र रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने की।
बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों से विधि व्यवस्था को बनाए रखते हुए रामनवमी पर्व, पवित्र रमजान तथा चैती नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर अपील की गई । मौके पर ओपीध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में पूजा अर्चना एवं अन्य कार्यक्रम सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही की जाएगी । उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आपसी भाई चारे एवं सदभाव को बिगड़ने नहीं देना है और इसके लिए आम लोगों को पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की बात भी उन्होंने कही। बैठक में ओपीध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस हर चौक चौराहे एवं सार्वजनिक स्थानों, हाट बाजार में सादे लिवास मे भी तैनात रहेगी। इसके अलावा पुलिस चौकसी ओपीक्षेत्र में मुस्तैदी के साथ की जाएगी। इस दौरान सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों, नशा सेवन कर हुडदंग मचाने वालों एवं शरारती तत्वों पर पुलिस की कडी नजर रहेगी। उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने के साथ सभी पर्व त्यौहार मनाने की अपील की।
मौके पर एएसआई विनोद कुमार राऊत, उमेेश प्रसाद, शंभु ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष बृजमोहन यादव, मुुुखिया गोपाल ठाकुर, पूर्व मुखिया लीलानंद साह, सुधीर सरदार, राजेंद्र भगत, सनोज सिंह, शिव कुमार सिंह, रोशन भगत, गुुुलाम सरवर, मो मोजिम, सुरेंद्र सरदार, बबलू कुमार ,आमोद वर्मा ,लंकेश कुमार, संदीप कुमार सिन्हा, सीता कुमारी, श्यामसुंदर साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।