गम्हरिया, मधेपुरा/ आगामी रामनवमी और ईद को लेकर गम्हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने की. थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में रमजान के समापन पर ईद पर्व और रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को शांति,सद्भाव और आपसी भाईचारा के साथ सम्पन्न कराने की अपील की.

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि दोनों हीं पर्व भाईचारे और शांति सद्भाव का पर्व है. इसे शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना हम सबों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर डीजे बजाना प्रतिबंधित है. ऐसा करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली अफवाहों की सूचना मिले तो पुलिस को सूचित करें.
बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव, संतोष सिंह, सरपंच राजा झा, जदयू प्रखंड सरपंच अनिल सिंह , मुखिया प्रतिनिधि डॉ अरुण यादव, पंचायत समिति सदस्य तरुण राम, प्रदीप साह, रोशन सिंह, नंदन यादव, प्रमोद यादव, सहित अन्य मौजूद थे।