राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/जिले के गम्हरिया थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न पंचायत के समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग शिरकत किए ।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने कहा कि आगामी होने वाले ईद उल फितर का पर्व आपसी भाईचारे और प्रेम के प्रतीक का पर्व है।बताया गया कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है। सभी समुदाय के लोग मुस्लिम समुदाय की इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाने में अपना सराहनीय सहयोग करें ।
प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने कहा पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की ऐसी कोई हरकत नहीं हो जिससे शांति व्यवस्था में खलल पैदा हो इसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पर्व को लेकर ईदगाह, मस्जिद एवं अन्य जगह पर पुलिस बल तैनात रहेंगे साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। ईद के विशेष नवाज के दौरान खासकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहेंगे। सभी नवाज बाले स्थलों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
मौके पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया ।इस दौरान लोगों से पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाने में सहयोग करने का अपील किया। थाना अध्यक्ष ने बैठक में मौजूद गणमान्य लोग जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों से भी राय मशविरा की ।
इस मौके पर बैठक में अंचलाधिकारी बुची कुमारी, प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अतुल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मधु कुमारी सहित सभी हलके के चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारी सहित युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार यादव, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, संतोष यादव, राजेंद्र सिंह, राजद नेता अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, जाप नेता इंदु यादव,राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव सहित कई गणमान्य लोग बैठक में मौजूद रहे।