• Desh Duniya
  • पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित

    मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/  प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुद्देशीय सभागार में शनिवार को सभी पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार ने किया। बैठक में एमओ ने वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए सभी डीलरों से समय पर अनाज का लाभुकों के बीच वितरण करने की


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/  प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुद्देशीय सभागार में शनिवार को सभी पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार ने किया। बैठक में एमओ ने वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए सभी डीलरों से समय पर अनाज का लाभुकों के बीच वितरण करने की सख्त हिदायत दी।

    उन्होंने कहा कि प्रखंड के 5-6 डीलर को चिह्नित किया गया है जिनके द्वारा वितरण में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके लिए उन सभी डीलरों को जल्दी ही इसमें सुधार लाने की हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई । बैठक में एमओ ने आधार सीडिंग कार्यों की और महीने के अंतिम समय होने पर वितरण कार्य की समीक्षा की गई। आधार सीडिंग कार्य में कितनी प्रगति हुई है सभी डीलरों से इस संबंध में जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

    एमओ ने कहा कि अन्य जिले के सीमावर्ती इलाके के डीलर को उसना चावल की आपूर्ति किए जाने की बात कही। मौके पर उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 193 प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड उपलब्ध है या नहीं इसके लिए उन्हें चिन्हित किया जाएगा। बैठक के दौरान एमओ ने डीलरों की समस्या को सुना। डीलर द्वारा पोस मशीन पर गलत आवंटन चढने , मार्जिन मनी लंबित जैसी समस्या पदाधिकारी के समक्ष रखते हुए उसके तत्काल समाधान की बात की गई।

    एमओ ने डीलर की समस्या पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में एमओ रूपेश कुमार कार्यपालक सहायक श्याम कुमार पैक्स अध्यक्ष सुधीर ठाकुर, अमलेश यादव, रतन प्रसाद सिंह, सुदीप कुमार, संजय कुमार ,देवेंद्र पासवान, अजय पासवान, अब्दुल कयूम, शमशेर आलम, राजीव रंजन, वीणा कुमारी, रूबी कुमारी, मोहम्मद नसीम, मंजू देवी, रोशन कुमारी, गोपाल कुमार ,राजा आलम, मोहम्मद खातीम, तबस्सुम आरा, राजेंद्र राम, फिरोज आलम, प्रियंका कुमारी, डेजी कुमारी, मुजीबुर्रहमान सहित अन्य डीलर मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।