राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कमलजारी गांव में हाल ही में विद्युत स्पर्शघात से रामरतन यादव की मौत हो गई थी। इस घटना की सूचना पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव बुधवार को कमलजारी पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।

विज्ञापन
मौके पर ही पप्पू यादव ने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों से फोन पर बात कर घटना की अविलंब जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृतक की पत्नी और दोनों पुत्रों से मिलकर घटना की जानकारी ली और आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, पप्पू यादव ने मृतक रामरतन यादव के दोनों पुत्रों की शिक्षा का जिम्मा उठाने की घोषणा भी की।
इस दौरान युवा शक्ति के कुंदन यादव, उमेश यादव, रामकुमार यादव, अरुण कुमार यादव, रवि शंकर कुमार, मोहन मंडल, विनय शंकर यादव, सोनू कुमार, पिंटू कुमार, बिल्टू यादव, कुंदन कुमार, राजकुमार उर्फ मंटू, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव सहित पप्पू यादव के दर्जनों समर्थक उपस्थित रहे।