मुरलीगंज,मधेपुरा/शहर के भगत धर्मशाला मे पिछले दिनों बीजेपी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा नेता द्वारा चलाई गई गोलीकांड में घायल हुए संजय भगत के परिजनो से शनिवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात कर ढ़ांढस बढ़ाया एवं हाल चाल जाना।
इस दौरान उन्होंने कहा यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम घायल हुए संजय भगत के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करते हैं। उन्होने संजय भगत की स्थिति के बारे मे परिजनो से भी जानकारी लिया।

विज्ञापन
वही उन्होने कहा कि दुनिया को कोई ऐसी समस्या नहीं है, जिसका हल बातचीत से नहीं हो सकता। हिंसा वहीं होती है, जहां से संवाद की गुंजाईश खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एम्स हमारा अधिकार है और ये हम सहरसा में ले कर रहेंगे। लोगों को इलाज के दरभंगा या पटना जाना पड़ता है। जाते जाते हीं कई मरीज रास्ते मे दम तोड़ देते हैं। हम सहरसा में एम्स बनाने की मांग करते हैं। और ये हम ले कर रहेंगे।
वहीं उन्होंने बीपीएससी में फिर हुए संशोधन के बाद सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार के सीटेट बिटेट पास अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें। हम पूर्ण रूप से डोमिसाइल नीति के विरोध में है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, गोपी कृष्ण उर्फ विडियो, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, उपमुख्य पार्षद श्याम आनंद, उदय चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार शास्त्री, पप्पू भगत, अजय भगत, अनिल भगत, अंशु भगत सहित अन्य दर्जनो लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.