राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ मधेपुरा के पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव रविवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी गांव पहुँचकर मृतक बी फार्मा कर रहे छात्र नीरज कुमार उर्फ विकास के मां मालती देवी और पिता सुरेंद्र यादव से मिलकर घटना की जानकारी ली और उन्हें न्यायिक जांच करवाने का भरोसा दिया ।बताया गया कि देहरादून में बीते दिनों वी फार्मा कर रहे छात्र नीरज उर्फ बिकास की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी था।
जाप सुप्रीमो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देहरादुन के डिप्टी सीएम से हम बात करके इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाने का आग्रह करूँगा। उन्होंने मीडिया को बताया कि शिक्षा पर यहाँ 80लाख हजार करोड़ रुपया खर्च किया जाता है पर बिहार में शिक्षा की स्थिति बद से बद्दतर हो चुकी है। बिहार में भवन तो बना दिया गया है परंतु यहां इनवरामेंट का अभाव है जिसके चलते बिहार के अधिकांश बच्चों को देहरादून या कोटा जाना पड़ता है ।जबकि शुरू से ही मैं कोटा और अन्य इंस्टीट्यूट में बच्चों को नहीं भेजने की बात करते आया हूं। पप्पू यादव ने कहा की देहरादून में बी फार्मा कर रहे छात्र नीरज उर्फ विकास ने सुसाइड नहीं किया है इनकी हत्या की गई है।पप्पू यादव ने कहा की कोटा में आए दिन आत्महत्या की रेट बहुत ज्यादा बढ़ गई है ।बिहार के बच्चे देहरादून और कोटा जैसे शहरों में ज्यादे सुसाइड करते हैं ।जबकि कोटा में बिहार के ही शिक्षक जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं ।
पप्पू यादव ने मृतक वी फार्मा के छात्र के परिजनों को इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाने की बात कही।इस दौरान मोके पर गम्हरिया प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, युवाशक्ति के नेता कुंदन कुमार यादव,जाप प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेश कुमार पप्पू, मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर, बासुदेव बासुकी,चंदेश्वरी यादव, पूर्व मुखिया अजिर बिहारी, अनिल अनल, प्रिंस कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।