Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कोसी सीमांचल के 42 में 20 सीट पप्पू ने मांगा, कहा सूरत न बदल दूं तो कहना…

- Sponsored -

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के 7 जिलों का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को खुर्दा में आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में आए 7 जिले के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आप हमें कोसी व सीमांचल के 42 में से 20 सीट ही देकर देखिए फिर हम सिस्टम बदल कर दिखा देते हैं।

उन्होंने कहा कि हर जाति धर्म के लोगों के लिए आज तक हम पद पर रहते हुए या पद नहीं रहने के बाद भी दिन रात बिना किसी भेदभाव का काम किया है। मेरा सपना समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति जो सबसे ज्यादा उपेक्षित है उनके लिए जीने का है इसलिए हम चाहते हैं कि जाप कार्यकर्ता भी समाज की कुछ अंतिम व्यक्ति के लिए जिए।

सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपने आचरण को बदलने और आम लोगों को सम्मान देने, हर जाति धर्म के लोगों के साथ खड़े रहते हुए उनके हक की लड़ाई लड़ने तथा पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात कही। पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि मुझ में कहां गलती है यह बता दें। हमने हर समय बिना किसी का जाति पूछे उनके सुख-दुख में साथ दिया है फिर मुझे जो सम्मान चाहिए वह क्यों नहीं मिल रहा है। उनका स्पष्ट एक इशारा कोसी व सीमांचल के विधानसभा और लोकसभा सीट पर पार्टी को सीट नहीं मिलने की ओर था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पूछते हुए कहा कि उनके चरित्र की अन्य नेताओं से तुलना करके देखें फिर एक बार मुझे मौका दें हम कोसी व सीमांचल की तस्वीर बदल कर दिखा देते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने को कहते हुए कहा कि एक बार आप पप्पू यादव को मौका देने के लिए पूरी तरह से कमर कस के खडे रहेंगे।  उन्होंने सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो व्यक्ति 13 लाख  का चश्मा , 16 लाख का सूट  पहनता हो वह क्या समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी सुख दुःख को समझेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी की बात कर वोट लेने का काम करते हैं और सच्चाई में बीजेपी की कठपुतली है।

पूर्व सांसद ने कहा कि हमनेे हर समय राजनीतिक संकट या पारिवारिक संकट की घड़ी में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को साथ दिया लेकिन उन्होंने हमें किनारे रखा। उन्होंने कहा कि पटना में बाढ़ केे समय एक भी नेता सड़क पर लोगों के बीच नजर नहीं आ रहा था उस समय पप्पूू यादव घर घर जाकर लोगों को संकट से बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज हमेंं हमारे घर मधेपुरा में ही वह हक और सम्मान नहीं मिला जिसके हम सबसे ज्यादा हकदार है।

सम्मेलन के दौरान जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाकर लाने और उन्हें अवसर देने के लिए एक साथ मिलकर अभी से जुड़ जाने का आह्वान किया।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक भाई दिनेश लाल, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश प्रधान महासचिव अवधेश लालू ,प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अमरजीत ठाकुर , प्रदेश महासचिव ललन सिंह , युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर , महिला सेल के प्रदेश अध्यक्ष विभा देवी, अवधेश कुमार,मुकेश यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, रणधीर यादव, मिथिलेश यादव, छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, प्रदेश सचिव सुधीर कुमार यादव ,अब्दुल कलाम आजाद, मंटू सिंह, राजीव कुमार बबलू सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.