• Impact
  • पं दिनेश दत्त झा स्मृति समारोह का आयोजन, सम्पादकाचार्य और सजग प्रहरी सम्मान से पत्रकार हुए सम्मानित 

    वाराणसी@कोसी टाइम्स मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश और नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में काशी पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष सम्पादकाचार्य, पं० दिनेश दत्त झा स्मृति सह सम्मान समारोह वरिष्ठ पत्रकार डा अत्रि भारद्वाज की अध्यक्षता में पराड़कर भवन में सम्पन्न। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चक्रवर्ती और आगत अतिथियों द्वारा द्वारा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    वाराणसी@कोसी टाइम्स

    मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश और नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में काशी पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष सम्पादकाचार्य, पं० दिनेश दत्त झा स्मृति सह सम्मान समारोह वरिष्ठ पत्रकार डा अत्रि भारद्वाज की अध्यक्षता में पराड़कर भवन में सम्पन्न। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चक्रवर्ती और आगत अतिथियों द्वारा द्वारा पं० दिनेश दत्त झा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

    मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि स्व० पं० दिनेश दत्त झा उदार, निर्भीक व स्वाभिमानी पत्रकार थे, वे अपने सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं करते थे। सिद्धान्तों से समझौता न करने के कारण स्व० झा को जीवन पर्यन्त संघर्ष करना पड़ा, इसी का परिणाम रहा कि स्व० झा रेलवे की नौकरी छोड़कर कलकत्ता चले गये और ‘समाचार’ नामक दैनिक समाचार पत्र में काम करने लगे, लेकिन कालान्तर में उन्होंने सिद्धान्तों से समझौता न कर ‘समाचार’ को भी छोड़कर स्वयं की पत्रिका ‘शान्ति’ का प्रकाशन किया। स्व० झा का जीवन संघर्षों से भरा रहा। भारतीय पत्रकारिता के सूर्य थे दिनेश दत्त झा ऐसे युग प्रवर्तक, कलम के सिपाही के जीवन से सीख लेने की जरूरत वर्तमान दौर के पत्रकारों को है।मुख्य वक्ता पद से बोलते हुए बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी ने कहा कि स्व० पं० दिनेश दत्त झा भाषा की शुद्धता के प्रबल समर्थक थे।

    संस्कृतनिष्ठ हिन्दी व व्याकरण के बहुत बड़े कायल झा जी छोटी से छोटी भूल पर आगबबूला हो जाते थे। प्रूफ संशोधन में मामूली त्रुटि भी उनको बहुत खटकती थी। वह भाषा में हिन्दुस्तानी भाषा के प्रबल विरोधी थे। उन्होंन ‘आर्यवर्त’ के माध्यम से हिन्दुस्तानी भाषा का ऐसा विरोध किया कि बिहार सरकार को अन्ततः अपनी भाषा नीति का परित्याग करना पड़ा था।वर्तनी, भाषा, व्याकरण और हिन्दी की प्रकृति के रक्षा के लिये हमेशा क्रियाशील रहते थे। अन्वेषण-बुद्धि होने के कारण हिन्दी पत्रकारिता को नयी दिशा देने में अभिरूचि रखते थे। अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद में भाषा की तरलता पर उनकी पैनी दृष्टि रहती थी। प्रायः कहा करते थे कि हिन्दी की प्रकृति अंग्रेजी से भिन्न है। इसलिये प्रकृति की रक्षा होनी चाहिये।

    विशिष्ट अतिथि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जेम्स आगस्टस हिकी को जहां भारतीय पत्रकारिता का जनक कहा जाता है वहीं पं दिनेश दत्त झा आधुनिक भारतीय पत्रकारिता के जनक हैं झा जी के पत्रकारिता में नवीनता, निकटता, प्रमुखता,प्रभाव, संघर्ष और विशिष्टता जैसे तत्व शामिल थे| इसके अलावा समाचार को सरल, स्पष्ट और तार्किक तरीके से प्रस्तुत करते थे|

    समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डा अत्रि भारद्वाज ने कहा कि झा जी अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। प्राथमिक विद्यालय की परीक्षा से लेकर अन्त तक वे प्रथम आते रहे। प्रधानाध्यापक की नौकरी छोड़कर सन 1940 ई. में दैनिक ‘आज’ के सम्पादकीय विभाग में कभी रिपोर्टर, तो कभी डाक सम्पादक और प्रबन्ध सम्पादक के रूप में कार्य किया। झा जी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेखन का भी कार्य किया करते थे। झा जी विद्वानों का खूब समादर करते थे।

    इस कारण इनके आवास पर साहित्यकारों,पत्रकारों का पत्रकारिता में वर्तनी, भाषा, व्याकरण और हिन्दी की प्रकृति के रक्षक थे दिनेश दत्त झा|दिनेश दत्त के व्यक्तित्व और कृत्तित्व से प्रभावित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू अपनी पत्री कमला नेहरू के साथ रजाकर रसिक मण्डल की बैठक में झा जी के आवास पर इनसे मिलने उपस्थित हुए थे। आधुनिक पत्रकारिता के जनक थे दिनेश दत्त झा ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी झा जी के जीवन से सीख लेने की जरूरत है वर्तमान दौर के युवा पत्रकारों को।

    समारोह का संचालन व संयोजन एडवोकेट गौतम कुमार झा ने किया। स्वागत संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट निरसन कुमार झा तथा धन्यवाद ज्ञापन नन्द कुमार सिंह और विषय स्थापना मनोज मिश्र ने किया। समारोह में मुख्य रूप से नन्द कुमार सिंह, शिवेन्द्र पाठक, नटवर झा, बृजेश पाण्डेय, राजेन्द्र त्रिवेदी, प्रेम प्रकाश गौतम, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के दीनबंधु सिंह, निरंजन कुमार, राघवेन्द्र दूबे, सत्य प्रकाश सिंह सुनील आदि लोग उपस्थित थे।

    कार्यक्रम में तत्पश्चात मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निरसन कुमार झा, एडवोकेट द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चक्रवर्ती को सम्पादकाचार्य पं दिनेश दत्त झा पत्रकारिता गौरव सम्मान मिथिला संस्कृति के प्रत्तीक पाग, दुपट्टा और माला और पं० दिनेश दत्त झा का चित्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों पत्रकारों को सम्पादकाचार्य पं दिनेश दत्त झा सजग प्रहरी सम्मान क्रमशः वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन रूपानी, पीटीआई के नवीन पाण्डेय, आईनेक्स्ट के विकास सिंह,हिन्दुस्तान के फोटो जर्नलिस्ट अमन मंसूर आलम,अमर उजाला के अभिषेक मिश्र,डेन काशी न्यूज के सुजीत पटेल, आईएएनएस के अनुज सिंह, दैनिक जागरण के राजेन्द्र श्रीवास्तव, के टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह डबलू को प्रदान किया गया|

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
    0 0 votes
    Article Rating
    Subscribe
    Notify of
    0 Comments
    Most Voted
    Newest Oldest
    Inline Feedbacks
    View all comments
    0
    Would love your thoughts, please comment.x
    ()
    x