Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

किसानों के बीच किया गया धान बीज का वितरण

- Sponsored -

अफजल राज/ पुरैनी ,मधेपुरा/प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में धान उत्पादक किसानों के बीच कृषि विभाग के सौजन्य से जहां शिविर लगाकर अनुदानित दर पर धान बीज का वितरण किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि से वंचित किसान लाभार्थियों का ई-केवाईसी,एनपीसीआई सहित भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय के चिन्हित दुकानों के माध्यम से भी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव की देखरेख में पुरैनी के वार्ड नंबर 06 अंभोवासा में शिविर लगाकर जहां मुखिया विनोद कांबली निषाद द्वारा 23 किसानों के बीच अनुदानित दर पर धान के बीज का वितरण किया गया। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि से वंचित 22 किसानों का ई-केवाईसी एवं भौतिक सत्यापन किया गया।

इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के धान उत्पादक किसानों के लिए विभाग द्वारा स्वर्णा किस्म के धान का बीज उपलब्ध कराया गया है। प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में 10-10 क्विंटल बीज का लक्ष्य विभागीय स्तर से निर्धारित किया गया है। साथ ही विभाग द्वारा एक एकड़ में लगने वाले 12 किलो के एक पैकेट बीज की कीमत 324 रुपए यानी 27 रुपए प्रति किलोग्राम की दर निर्धारित की है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.