लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत स्थित इस्लामपुर ईदगाह मैदान पर टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला के द्वारा फीता काटकर व पहली गेंद पर मैच खेलकर किया।
उद्घाटन मैच मां काली क्लब पूणियां व रामपुर तिलक बीच शुरू हुआ। रामपुर तिलक टीम के कप्तान मो. अताबुल ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर युवाओं के द्वारा पैक्स अध्यक्ष से आग्रह किया कि पंचायत में छोटा स्टेडियम खुलवाने का प्रयास करें। खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला ने कहा कि गांव में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। जिसके प्रतिभा को सामने लाने के लिए सरकार को पंचायत में खेल कूद प्रतियोगिता करवाना चाहिए। युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरुरी नहीं है कि पढ़ाई से ही रोजगार मिले। खिलाड़ी बनकर भी अच्छा रोजगार पाया जा सकता हैं।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि स्टेडियम के लिए खेल मंत्री से मुलाकात कर आग्रह करेंगे कि चांदपुर भंगहा पंचायत में छोटा स्टेडियम का निर्माण करवाया जाय। आज के समय में हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य रक्षा के लिए खेल सर्व सुलभ माध्यम है।
उद्घाटन मैच में अंपायर की भूमिका में मो० नाजीम एवं मो जासीम के थे। उद्घाटन समारोह में मुख्यरुप से विक्रम राज, सुशांत कुमार, दिपक कुमार , मो० रियाज, मो० मुन्ना, रौशन पौद्धार, कुन्दन ठाकुर, नितेश यादव, मो० रहीम, मो० खुदुस सहित दर्जनों इस्लामपुर क्रिकेट क्लब के सदस्य मौजूद थे।