• Others
  • पान चौपाल बुनकर समाज ने जनसभा कर अधिकार की लड़ाई को लेकर किया आवाज बुलंद

    रमण कुमार कोसी टाइम्स@मधेपुरा रजनी पंचायत के उत्कर्मित मध्य विद्यालय में रविवार को बिहार पान स्वासी दलित संघ शाखा मधेपुरा द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा के अध्यक्षता शुकदेव दास ने किया। जनसभा में मुख्य रूप से पान चौपाल बुनकर जाति के लोगो को बिहार सरकार द्वारा आरक्षण में की गई कटौती को लेकर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    रमण कुमार

    कोसी टाइम्स@मधेपुरा

    रजनी पंचायत के उत्कर्मित मध्य विद्यालय में रविवार को बिहार पान स्वासी दलित संघ शाखा मधेपुरा द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा के अध्यक्षता शुकदेव दास ने किया।

    जनसभा में मुख्य रूप से पान चौपाल बुनकर जाति के लोगो को बिहार सरकार द्वारा आरक्षण में की गई कटौती को लेकर होने वाली समस्या को जागरूक किया गया। जनसभा में बिहार सरकार द्वारा पान चौपाल बुनकर जाति के आरक्षण में किए गए बदलाव के विरोध प्रदर्शन करते हुए समाज को जागरुक कर कहा कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के विरुद्ध में सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की गई थी,जहां सर्वोच्च न्यायालय का द्वितीय बेंच के द्वारा हमारे जाति के अधिकार छीन लिए गए जिसको लेकर जनसभा का आयोजन किया गया।

    मौके पर रजनी पंचायत के पूर्व मुखिया रेशमलाल दास ने कहा कि हमारे अधिकार में कटौती को लेकर आज हम लोग जनसभा की आगे ग्राम से लेकर विधानसभा और विधानसभा से लेकर लोकसभा सदन तक अपनी बातों को रखने के लिए हम लोग तैयार हैं। सड़क से लेकर सदन तक हम लोग अपने अधिकार को लेकर लड़ेंगे। जिला परिषद के उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने कहा कि हमारी जाति के साथ हुए अन्याय के खिलाफ हम लोग एक स्वर में आवाज बुलंद कर अपने अधिकार को वापस लाने के लिए लड़ते रहेंगे,जिसको लेकर यह जनसभा का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत रजनी की वर्तमान मुखिया अनिता कुमारी ने बताया कि यदि आज हमारा समाज जागृत नहीं हुआ तो जिस तरह से हमारा अधिकार का हनन हो रहा है हमारे अधिकारों को छीना जा रहा है वह दिन दूर नहीं जब हमारे अधिकारों पर किसी खास लोगों का कब्जा होगा।जनसभा में मुख्य रूप से कटिहार पूर्णिया सुपौल सहरसा एरिया एवं मधेपुरा के जनप्रतिनिधि समिति आम लोग शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से रजनी पंचायत के पूर्व मुखिया रेशम लाल दास रजनी पंचायत की वर्तमान मुखिया अनिता कुमारी जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास अधिवक्ता रामचंद्र दास समय सैकड़ो की संख्या पान चौपाल समाज के लोगो ने हिस्सा लिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।