मधेपुरा/ हर तरफ चुनावी सरगर्मी तेज है . ऐसे में सभी प्रत्याशी लगातार प्रचार कर रहे है और जन समर्थन भी मांग रहे है. मधेपुरा विधासभा से एन डी ए प्रत्याशी कविता साहा भी लगातार जनसंपर्क कर रही है.जनसंपर्क के दौरान एनडीए प्रत्याशी कविता साहा ने कहा है कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जिस विकास की रफ्तार पकड़ी है, उसे अब और तेज़ करना हमारा संकल्प है।”
मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के बुधमा, जीतपुर और धुरगाँव आदि पंचायतों में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वे मधेपुरा को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए इस बार एनडीए के पक्ष में वोट करें।
कविता साहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। “हर गांव में पक्की सड़क, हर घर में बिजली, महिलाओं को सम्मान और युवाओं को रोजगार का अवसर — यह सब नीतीश कुमार के सुशासन का परिणाम है।”

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नीतीश कुमार सरकार ने नया इतिहास रचा है। आज बिहार की महिलाएं पुलिस, शिक्षा, प्रशासन और व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने कविता साहा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उन्होंने जनता से कहा —
“इस बार मधेपुरा तय करे कि हमें विकास चाहिए, न कि बोझ। मैं एक बेटी, बहू और साथी के रूप में आपके बीच हूं, और वादा करती हूं कि जनता की आवाज़ ही विधानसभा में मेरी आवाज़ होगी।”
उन्होंने कहा कि “मधेपुरा के सर्वांगीण विकास और खुशहाली के लिए इस बार जनता का एकजुट समर्थन जरूरी है।”
 
						