मोहन कुमार/मधेपुरा/प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पीएमएफएमई के अंतर्गत मंगलवार को सदर प्रखंड के साहुगढ़ स्थित जीविका के सागर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ मे उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनोज कुमार पोद्दार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बैद्यनाथ साहू, गैर कृषि प्रबंधक संदीप कुमार एवं संकुल केंद्र के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबन्धक अनोज कुमार पोद्दार ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सीड कैपिटल के रूप में 40 हजार की मदद मिल सकती है, इसके अलावा बैंक के माध्यम से 10 लाख तक का ऋण मिल सकता है जिसमें सरकार द्वारा 35 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित जीविका कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत से कम से कम 5 उद्यमी बाहर निकाले इसका प्रयास हमलोगों को करना चाहिए ।कार्यक्रम में सभी जीविका कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।