पूर्णिया प्रतिनिधि
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ज़िला इकाई पूर्णिया के द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन जी.एम.सी.एच पूर्णिया अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया।

विज्ञापन
मौजूद पूर्णिया ज़िला इकाई अध्यक्ष आशीष प्रकाश ने कहा की सेवा भाव को लेकर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ज़िला इकाई पूर्णिया कार्यालय शुभारम्भ के उपलक्ष में स्वैक्षिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वैक्षिक रक्तदान कर अस्पताल को सुपूर्द किया। जिससे जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक बनने में हमारा रक्त काम आ सके और आगे भी ज़रूरत मंद के सेवा में हमारी टीम सदैव तत्पर रहेगी।
वहीं पूर्णिया ज़िला इकाई टीम कॉर्डिनेटर सह जिलाध्यक्ष (यूथ सेल) अंकित कश्यप ने कहा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के टीम बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार रक्तदान कैंप करती आ रही हैं और आगे भी करते रहेंगे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में. हमें लगता हैं रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति को मानवता के हित से जोड़ती हैं. आज दस यूनिट रक्तदान हुआ हैं आगे भी इस प्रकार कैंप होती रहेगी lवहीं कर सलाहकार अंकित कश्यप ने पूर्णिया ज़िला इकाई कार्यालय का नंबर 9162556744 जारी किया और आम लोगों से किसी प्रकार की सहायता, सूचना, संपर्क, शिकायत हेतु कार्यालय नंबर पर संपर्क करने की अपील किया।
संगठन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष अशीष प्रकाश, मुन्ना कुमार सिंह, अंशुमान प्रकाश, रितेश कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, स्वीटी सिंह, गंगा प्रसाद, गौतम कुमार, नवीन कुमार ने रक्तदान कर मानवता सर्वोपरी का संदेश दिया वहीं मौजूद जिलाध्यक्ष आशीष प्रकाश ने सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं शुभकामनाएं संग आभार व्यक्त किया।