मधेपुरा/ रविवार को अंतराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर एक दिवसीय मधेपुरा जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मधेपुरा जिला शतरंज संघ द्वारा मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में किया गया l इस प्रतियोगिता में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के करीब पचास बच्चों ने भाग लिया l
प्रतियोगता के समापन उपरांत मुख्य अतिथि प्रो० डॉ० अशोक कुमार (अध्यक्ष मधेपुरा जिला शतरंज संघ), (साईं हॉस्पिटल के संस्थापक)डॉ० संतोष प्रकाश एवं डॉ० खुशबू प्रकाश ,रंजना कुमारी (प्रधानाध्यापिका, मानिकपुर विद्यालय) सहित अन्य विशिष्ट अतिथि अनुज कुमार यादव (सचिव मधेपुरा जिला शतरंज संघ ) विवेक कुमार ( कोषाध्यक्ष मधेपुरा जिला शतरंज संघ) वरीय राष्ट्रीय निर्णायक रितेश कुमार ( मुख्य निर्णायक सह संयुक्त सचिव मधेपुरा जिला शतरंज संघ) , कोसी टाइम्स के संस्थापक प्रशांत कुमार , मानवाधिकार के अध्यक्ष अंकित कुमार , पत्रकार दिलखुश जी , विश्वविद्यालय के पी टी आई राकेश कुमार आदि द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया l

विज्ञापन
मुख्य निर्णायक वरीय राष्ट्रीय निर्णायक रितेश कुमार के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:
ओपन बालक वर्ग :
प्रथम: संगम सेतु
द्वितीय: समीरबरधन
तृतीय : आयुष आनंदओपन बालिका वर्ग :
प्रथम: संजना
द्वितीय: आदिबा
तृतीय : कसकसरकारी विद्यालय वर्ग :
प्रथम: प्रिंस कुमार
द्वितीय: अंशु प्रिया
जूनियर बालक वर्ग :
प्रथम: अध्यांश अमृत
द्वितीय: आतिफ
तृतीय : प्रिंस राजजूनियर बालिका वर्ग :
प्रथम: सोनम
द्वितीय: मौसम
तृतीय : नायडू प्रिया
चतुर्थ: दीपश्री
पंचम: अर्जु प्रिया