मधेपुरा/शुक्रवार को समिधा ग्रुप परिसर में जिला के सभी कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र के संचालक , कोऑर्डिनेटर और लर्नर फेसिलिटेटर के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़े आगे की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई।
रीजनल मैनेजर- गणेश घुगे ने कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा समाप्त होने वाली और साथ ही जो सभी केंद्र पर बैच चल रहे है उसकी अवधि भी समाप्त होने वाली है, तो इस सन्दर्भ में ज्यादा से ज्यादा मेट्रिक और इंटरमीडिएट के सफल छात्र – छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलना जरुरी है ताकि उन सभी छात्र – छात्राओं को बेसिक कंप्यूटर, इंगलिश और पर्सनालिटी डेवलपमेंट का ज्ञान प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा आज के इस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी युग में ये जरुरी है की हर युवा- युवती इन सभी बातों से परिचित और बेहतर ढंग से अपने आप को इस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के नए युग में अपने आप को ढाल सके ताकि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने में लाभदायक साबित हो।
इस कार्यक्रम में रीजनल मैनेजर गणेश घुगे,
ए० आर० एम०- बिनोद कुमार, क्लस्टर मैनेजर- विवेक कुमार, डी० एस० एम०- रजनीश पांडेय,राहुल सर समिधा ग्रुप संरक्षक – संतोष कुमार झा, सबिता झा कॉर्डिनेटर – अंशु राज LF- संतोष कुमार,सोनू कुमार,आकाश कुमार,मनीष,रजिया प्रवीण, प्रिया बाहेती आदि सभी ने अपने अपने विचार साझा किए।