जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण के कार्य को लेकर प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण के कार्य को लेकर आज बुधवार को जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय चौसा परिसर में प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण फिल्ड ट्रेनर अंगद कुमार सिंह, गौतम कुमार गुप्त, अरुण कुमार, प्रमोद पासवान, मोहम्मद शाहनवाज, अनिल कुमार, दिनेश साह, उमर फारूक प्रशिक्षित कर रहे हैं। प्रशिक्षकों ने बताया कि द्वितीय चरण के जनगणना में प्रगणकों को जाति एवं आर्थिक 17 बिंदुओं की सूची पर परिवार की गणना करना है।फॉर्म में 17 तरह के डिटेल्स भरना है। प्रत्येक प्रगणक व पर्यवेक्षक के मोबाइल में मोबाइल एप डाउनलोड किया जाना है। उन्हें उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन किया जाना है। आंकड़ों को पर्यवेक्षक द्वारा सर्वेक्षण कर उसे मोबाइल एप्स से पोर्टल पर मिलान कराया जाएगा।
बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया कि बिहार जाति आधारित गणना का द्वितीय चरण 15 अप्रैल से 15 मई के बीच संपन्न कराया जाना है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के दूसरे चरण में अधिकतर डाटा ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए विशेष एप विकसित किये गये हैं। इसके माध्यम से प्रगणक डाटा को अपडेट करेंगे। प्रगणकों को इसका इस्तेमाल बारीकी से करना है। ऑनलाइन प्रक्रिया को अधिक महत्व दिया जायेगा। ऑनलाइन प्रक्रियाओं को पूरा करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी।एप से आंकडों को अपडेट करने की इन प्रक्रियाओं के कारण क्षेत्र में काफी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। सभी शिक्षकों के द्वारा इस एप के सही तरीके से इस्तेमाल करना मुश्किल होगा। इसे दूर करने पर अधिक बल दिया जा रहा हैं।सामान्य चूक भी बड़ी समस्या करेगा। इस दौरान प्रगणकों को जनगणना कार्य में उपयोग में लाये जाने वाले प्रपत्र को सही-सही भरने की जानकारी दी गई।साथ ही इसके टेक्निकल पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रगणकों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने बताया कि प्रपत्र को भरने के दौरान पूरी सावधानी बरतें। कारण इस कार्य में की गई आंशिक लापरवाही भी परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए प्रपत्र को भरे जाने के दौरान पूरी तरह से सावधान रहें।
मौके पर पर्यवेक्षक पुरुषोत्तम कुमार,संजय कुमार सुमन,अरविंद कुमार, नाशिर आलम, सुभाष पासवान,यहिया सिद्दीकी, पुरुषोत्तम कुमार,विजय पासवान गोविंदा कुमार,जवाहर चौधरी, रीना कुमारी, रेनू कुमारी,सुनीता कुमारी, रानी कुमारी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विजय कुमार विग्नेश राय,कर्नल आनंद,मनीष कुमार,भोला प्रसाद सिंह,हलधर कुमार,शैलेश कुमार,सुबोध कुमार पासवान समेत दर्जनों प्रगणक व पर्यवेक्षक उपस्थित थे।