Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/ दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर आर के पी रमन एवं केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्राचार्य डॉक्टर जवाहर पासवान ने संयुक्त रूप से किया। आए हुए अतिथियों का सम्मान विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने अंग वस्त्र से किया।

अपने उद्घाटन संबोधन में पूर्व कुलपति ने कहा कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों में काफी प्रतिभा है बच्चों ने अपनी सोच को मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया है यह सराहनीय है। छोटी उम्र में ही बच्चों को विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ने से भविष्य में कई वैज्ञानिक तैयार हो सकते हैं। बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में भी बेहतर किया है इसके लिए शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं।

मुख्य अतिथि डॉक्टर जवाहर पासवान ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक वर्ष सफलता पूर्वक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करते आ रहा है। यह छोटे-छोटे बच्चे समाज में लोगों को आने वाले परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अपना रिसर्च तैयार किया है जो जरूरतमंदों के बीच काम आएगा। यह विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार एवं प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी के कड़ी मेहनत का परिणाम है।

विज्ञापन

विज्ञापन

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार 14 वर्षों से विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करते आ रहा हैं। बच्चों में काफी प्रतिभा है उन्होंने कहा कि कई ऐसे प्रोजेक्ट है जो राष्ट्र स्तर पर जाने लायक है उसमें थोड़ी बहुत जो कमी है उसे गाइडेंस करके दूर किया जाएगा और राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भेजा जाएगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से काव्या किशोर वर्ग 6 ने वेस्ट मैनेजमेंट, 3D होलोग्राम बॉक्स को परिधि ने, न्यूक्लियर पावर प्लांट जिया राज ने, वैक्यूम क्लीनर को रुद्र प्रताप सिंह ने, पॉल्यूशन कंट्रोलर को उज्जवल राज ने, मॉडर्न सिटी को शशांक शेखर ने, हाइड्रोजन गैस प्रोडक्शन को शिखा सोनम ने, इलेक्ट्रोलिसिस ऑफ़ वाटर को आशीष कुमार इलेक्ट्रो प्लांटिंग को स्मृति कुमारी ने, सिंपल सेल को निश्चल राज सिंह ने, चंद्रयान को प्रणव कुमार ने, डस्ट क्लीनर ऑफ़ रिवर को प्रिंस कुमार ने, अर्थक्वेक को प्रिंस कुमार ने, इलेक्ट्रिक पोल लोकेटर को तानिया ने, इलेक्ट्रिक वॉटरफॉल को सत्यम सिंह ने, माइक्रोस्कोप को आदर्श कुमार ने, स्मार्ट सिटी एंड मॉडर्न सिटी को नीतीश कुमार ने और एवं को सूर्य प्रताप सिंह ने आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया, वही क्राफ्ट में माय स्वीट हाउस को सुशांत कुमार वर्ग 4 से, पेन स्टैंड को डोली कुमारी वर्ग 8 से, और वीनू को आशीष कुमार वर्ग 9 से, टाइप्स ऑफ़ हाउसेस को ऋतिक कुमार वर्ग 5 से, ट्रैफिक रोड लव कुश क्लास वन से, इंडिया गेट दिव्यांशु कुमार क्लास वन से, मिसाइल को लावण्या वर्ग एक्सप्लोरर से, साथ ही कई आकर्षक पेंटिंग को भी बच्चों ने बनाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान शिक्षक विजय कुमार सिंह, सनोज कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार, आर्ट एंड क्राफ्ट में रीता गुप्ता, सिद्धि, सृष्टि मौसम, गरिमा का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। वही पेंटिंग में दीपक कुमार, अमित कुमार, शंभू कुमार, एस एन पोद्दार इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.