Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारखंड कुमार गुणानंद सिंह के निर्देशानुसार75 वां आजादी के अमृत महोत्सव स्मारक के साथ अमृत वाटिका आजादी की अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के तहत के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी कुमारखंड में विद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार के नेतृत्व में बच्चों द्वारा भव्य रंगोली,पिरामिड एवं निबंधन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

शिक्षक श्री कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अभिषेक कुमार वर्ग 7 प्रथम, प्रिंस कुमार वर्ग 5 दृतीय, विकु कुमार वर्ग 5 तृतीय ,बालिका वर्ग में ब्यूटी कुमारी वर्ग 7 प्रथम,लक्ष्मी कुमारी वर्ग 5 द्वितीय,गुड्डी कुमारी वर्ग 7 तृतीय स्थान प्राप्त की ।आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। विद्यालय प्रधान अश्विनी कुमार ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को खेल निबंध क्विज प्रतियोगिता एवं रंगोली जिसे कई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसे बच्चों में एक नई उर्जा और सीखने की एक जुनून पैदा होता है विद्यालय में बच्चे नियमित आ रहे हैं .

प्रधान श्री कुमार ने कहा कि अभिभावकों से आग्रह है कि आप अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में भेजने का कार्य करें ताकि बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा सके।मौके पर शिक्षक शिक्षिका सुनीता देवी,आशीष कुमार रमन,अलका कुमारी आर्य,संगीता कुमारी,रंभा कुमारी, मुकेश कुमार,अनुवाला कुमारी,संजीव कुमार,गोपाल कुमार,प्रशान्त कुमार,संजय कुमार,ब्ररजेन्द् कुमार,टोला सेवक,राजकुमार राजा,प्रभास कुमार, स्थानीय ग्रामीण गोपाल मंडल,बिजेंदर मंडल मौजूद थे .

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.