शंकरपुर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियाही में प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी के निर्देशन में बाल दिवस के परिपेक्ष में उत्सव का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापिका द्वारा उपलब्ध कराई गई टाय-बेल्ट एवं परिचय पत्र वर्ग शिक्षक अमन कुमार, सुनील कुमार पाल, विश्वरंजन कुमार, राहुल पाल, राजू कुमार,प्रीति राय, रूबी कुमारी, बीरेंद्र कुमार, सोनू कुमार एवं मिथिलेश कुमार द्वारा अपने अपने वर्ग के छात्र -छात्राओं को पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आगाज छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षा प्रेमी दिलीप कुमार, अभिषेक राय अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के विशाल व्यक्तित्व को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ. कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को रासोईया निर्धन यादव, धर्मदेव ऋषिदेव एवं अमेरिका देवी द्वारा स्वादिष्ट पुरी, सब्जी एवं खीर खिलाया गया.
बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
शंकरपुर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियाही में प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी के निर्देशन में बाल दिवस के परिपेक्ष में उत्सव का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापिका द्वारा उपलब्ध कराई गई टाय-बेल्ट एवं परिचय पत्र वर्ग शिक्षक अमन कुमार, सुनील कुमार पाल, विश्वरंजन कुमार, राहुल पाल, राजू कुमार,प्रीति राय, रूबी कुमारी, बीरेंद्र कुमार, सोनू कुमार एवं
प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Support us













