सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के बैहरी पंचायत के बैरबन्ना एनएच 106 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. बताया गया कि पुलिस विभाग के सिपाही अविनाश कुमार वीरपुर से फायरिंग कर वापस अपने थाना सिंहेश्वर आ रहे थे. इसी बीच बैरबन्ना में काफी भीड़ देख रुक कर देखने पहुंचे. जैसे वह वहां पहुंचे तो युवक को खून से लथपथ देख उठा ही रहे थे कि 112 पुलिस टीम का वाहन लेकर गजेंद्र यादव पहुंच गए.

विज्ञापन
जानकारी अनुसार सिंहेश्वर- पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 बैरबन्ना के समीप शंकरपुर के बलवा जिरवा वार्ड नौ निवासी रमेश ऋषिदेव का दामाद टीवीएस बाइक से बैरबन्ना में सड़क पर एक्सिडेंट में जख्मी हो गए. जख्मी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां घायल का इलाज किया जा रहा है.
Comments are closed.