शंकरपुर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के मोरा झरकहा पंचायत के वार्ड नंबर 10चौराहा गांव में बीते रविवार के संध्या एक अधेड़ को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के द्वारा ठोकर मार दिया गया था जिसका मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में उपचार के दौरान सोमवार के देर रात्रि मौत हो गया। घटना में मृत्यु होने की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया मृत्यु की घर घर में मिलते ही परिवार के लोगो में चीख पुकार मच गया ।

विज्ञापन
इस बाबत मृतक रामचंद्र मेहता के पुत्र चौराहा निवासी संतोष कुमार ने बताया कि रविवार के संध्या मेरे पिता को किसी मोटरसाइकिल सवार के द्वारा जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया था स्थिति को गंभीर देख ग्रामीणों के सहयोग से जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए थे उपचार के दौरान सोमवार के देर संध्या मृत्यु हो गया।
इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी।
Comments are closed.