राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/जीविका कार्यालय गम्हरिया में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक अनुज कुमार पौद्दार, गैर कृषि प्रबंधक संदीप कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ मृत्युंजय कुमार ज्ञानी, क्षेत्रीय समन्वयक विनय प्रकाश, जिला उद्योग विभाग बीआरपी अंशु कुमार सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ओम प्रकाश कुमार एवं संकुल संघ की दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बताया गया कि कार्यशाला में प्रखंड के उन जीविका दीदियों को शामिल किया गया जो छोटे-छोटे खाद्यान्न प्रसंस्करण उद्यमी के रूप में काम कर रही है ।उद्यमियों के द्वारा पूर्व से अलग-अलग फूड प्रोसेसिंग का काम जैसे आटा का उत्पादन एवं पैकिंग मसाला का उत्पादन एवं पैकिंग सेवई का उत्पादन एवं पैकिंग आदि शामिल है ।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने भी आश्वासन दिया कि उद्यमी दीदियों को बैंकों के माध्यम से ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत 1000000 से लेकर 2 करोड़ तक उद्यम ऋण उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें 35% की सब्सिडी दी जाएगी और बाकी के 65% लोन लागू ब्याज दर पर ऋण भुगतान होने के 6 महीने बाद से 60 किस्तों में वापस करनी है।
कार्यशाला में गम्हरिया प्रखंड के जीविका कर्मी, सामुदायिक समन्वयक बैजू कुमार, अंशु कुमारी, मधु कुमारी, क्लस्टर फैंसीलेटर सतीश कुमार,मिथिलेश कुमार, अमरेश कुमार, विकास कुमार सहित अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे।