• Others
  • स्वच्छता कर्मियों को दिया गया एक दिवसीय उन्मूखी करण प्रशिक्षण

    मधेपुरा प्रतिनिधि/जिले के  चौसा चौसा प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण ओडीएफ प्लस अंतर्गत चौसा पूर्वी ,चौसा पश्चिमी,रसलपुर धुरिया,घोषई के सभी वार्ड के तमाम स्वच्छता कर्मी को सूखा एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्वच्छता कर्मियों को एक दिवसीय उन्मूखी करण प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा प्रतिनिधि/जिले के  चौसा चौसा प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण ओडीएफ प्लस अंतर्गत चौसा पूर्वी ,चौसा पश्चिमी,रसलपुर धुरिया,घोषई के सभी वार्ड के तमाम स्वच्छता कर्मी को सूखा एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्वच्छता कर्मियों को एक दिवसीय उन्मूखी करण प्रशिक्षण दिया गया।

    प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक के अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य संसाधन सेवी मधेपुरा जिला सलाहकार गुड्डू कुमार ने स्वच्छता कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान कई आवश्यक जानकारी दी और कचरा उठाव से संबंधित प्रोजेक्टर पर विडियो क्लीप दिखा कर स्वच्छता कर्मी को कई तरह की जानकारी दी गई।

    जिला सलाहकार ने बताया कि पंचायत स्तर पर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण,कचरा पृथक्करण तथा सामुदायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावे व्यक्तिगत स्तर पर प्रत्येक घरों में कूड़ेदान का वितरण भी किया गया है।प्राकृतिक रूप से नीला कूड़ेदान में जैविक कचरा जैसे बचा हुआ खाना,सब्जियों,फलों के छिलके,अंडे का छिलका बचा हुआ सूखा पशु चारा इत्यादि रखा जाएगा।जिससे कंपोस्ट का निर्माण किया जाएगा। कृत्रिम रूप से तैयार वस्तु सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक,पॉलिथीन, कागज,प्लास्टिक के जूते,दूध की थैली इत्यादि हरे डब्बे में रखा जायेगा। साथ ही तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सोख्ता, किचन गार्डन ,मैजिक पीठ बनाकर समुचित निष्पादन किया जाएगा।

    प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड से समय पर कचरा उठाव किया जाए और यूजर चार्ज का भी कलेक्सन प्रत्येक महिना करे।सुखा और गिला कचरा को अलग अलग रखने और किसी भी त्योहार पर हर गली मौहल्ले मे साफ-सफाई करने का निर्देश दिए। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार,शमशाद अंसारी,सद्दाम हुसैन, यासीर हामीद,स्वच्छता कर्मी निजाम रैन,मनीष कुमार,छोटू पासवान, संतोष कुमार,रंजीत मंडल,पिन्टू रिषिदेव,कृष्णा कुमार,अजित कुमार, संतोष पासवान,पिन्टु कुमार पासवान, गोपाल मेहता,मो मुस्लिम, कपिलदेव मेहता, बन्नी देवी ,दिलखुश शर्मा,फुलकुमार पासवान, विवेक रिषिदेव,जिच्छु पासवान सहित पंचायत के सभी स्वच्ता कर्मी मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together