• Others
  • विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को कराया गया एक दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण

    चौसा, मधेपुरा/बिहार दिवस के शुभ अवसर प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा की ओर से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को एक दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया।जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।स्थापना दिवस पर पहली बार स्कूली बच्चों काे शैक्षणिक संस्थानों का परिभ्रमण कराया गया।शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए बच्चों का दो


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/बिहार दिवस के शुभ अवसर प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा की ओर से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को एक दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया।जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।स्थापना दिवस पर पहली बार स्कूली बच्चों काे शैक्षणिक संस्थानों का परिभ्रमण कराया गया।शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए बच्चों का दो दल राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय धुरिया कलासन भेजे गए।जहां बच्चे पहुंच कर काफी खुश दिखे।


    प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर रघुनाथ उच्च विद्यालय कलासन के 9 वीं एवं कन्या मध्य विद्यालय चौसा के वर्ग 8 के 50-50 बच्चे परिभ्रमण हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कलासन का परिभ्रमण किया।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत बच्चों को परिभ्रमण पर ले जाने का उद्देश्य उनमें नौतिक व आध्यात्मिक ज्ञान विकसित करना होता है। इस तरह के कार्यक्रम से नई चीजों को देख बच्चों के अंदर जिज्ञासा की भावना भी उत्पन्न होती है।


    राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से जहां बच्चों का ज्ञान बढ़ता है, वहीं बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में अच्छी शिक्षा और आपसी भाईचारे का उत्साह भरने के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं।इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
    यहां बच्चों को घूम घूम कर वर्ग कक्ष,कार्यालय, वर्कशॉप का भ्रमण किया जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों ने पेट्रोल इंजन,डीजल इंजन, ट्रांसफार्मर समेत विभिन्न सामग्री को बनाने के तरीक़े,उसके कार्य एवं वर्कशॉप में सामग्री की कटिंग के संदर्भ में जानकारी दी गई।परिभ्रमण का पूरी तरह से मोनिटरिंग स्वयं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कर रहे थे।


    इस मौके पर प्राचार्य अजय कुमार सिंह,प्रो अरविंद कुमार,प्रो सुरेंद्र प्रसाद मेकेनिकल,प्रो अमित कुमार इलेक्ट्रिक,लैब इंचार्ज परमानंद मंडल,अमित कुमार इलेक्ट्रिकल,मुखियाजी,पूर्व बीआरपी राजीव अग्रवाल,कन्या मध्य विद्यालय चौसा के प्रधानाध्यापक विजय पासवान, रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव,शिक्षक विजय राम,ममता कुमारी समेत विभिन्न शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together