रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज ,मधेपुरा/ सोमवार को मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत होकर गुजरने वाले सुरसर नदी में एक 15 वर्षीय बच्चे की डूब जाने की खबर मिल रही हैं ।स्थानीय लोगों के द्वारा नदी में काफी खोजबीन किया गया लेकिन युवक की शव नही मिल पाया। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे कुछ बच्चे नदी किनारे शौच करने गये हुए थे कि 15 वर्षीय गुलशन कुमार का शौच के दौरान पैर फिसलकर नदी में गिर गया।जिस कारण वह गहरे पानी मे चला गया।जबतक साथ के बच्चे कुछ समझ पाते तबतक वह नदी मे डूब गया। गुलशन को डूबता देख अन्य साथियो ने जोड़-जोड़ से चिल्लाने लगा।इसके बाद आप पड़ोस के लोग नदी किनारे पहुंचकर नदी में खोजबीन करना शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी लोगो को बच्चा का शव नही मिल पाया।

विज्ञापन
बताया गया कि जानकीनगर थाना क्षेत्र के महराजी गांव निवासी पंकज यादव का 15 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार अपने बहन के ससुराल तिलकोड़ा वार्ड 12 आया हुआ था। इस घटना से दोनो परिवार काफी सदमे में है। लोगो ने गोताखोर के लिए सीओ को सूचना दिया है। सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि गोताखोर के लिए जिला को सूचना दी गई है। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि जानकारी मिली है पुलिस कार्रवाई कर रही है ।
Comments are closed.