मधेपुरा/ जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ गोसाईटोला में आयोजित तीन दिवसीय झूलन महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को नवाचार रंग मंडल मधेपुरा के कलाकारों ने अपने अदाकारी जलवा बिखेरा। देश भक्ति इंडिया वाले गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसके बाद बिहार दर्शण को केंद्रित कर कोरियोग्राफर आतिफ की प्रस्तुति पर दर्शको के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रसाल गूंज उठा।
कलाकारों ने भोले का नशा है,सबको समसान जाना है शीर्षक की झांकी प्रतुत कर दर्शको का मन मोह लिया। दर्शको के वन्स मोर वन्स मोर की शोर से पूरा प्रसाल गूंजता रहा और लगातार नवाचार रंग मंडल के रंकर्मियो ने एक के बाद एक से बढ़कर प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति नप अध्यक्षा सृजना सिद्धि, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार,राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती, समाजसेवी नीलकमल उर्फ पपलू यादव,आल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई मुरारी कुमार,पार्षद उदय चौधरी,अमित कुमार बलटन सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक कमेटी की ओर से मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो वहीं अंचलाधिकारी के हाथों बेहतर प्रस्तुति के लिए नवाचार रंग मंडल के अध्यक्ष अमित कुमार अंशु और कोरियोग्राफर आतिफ को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया ।