सिंहेश्वर,मधेपुरा/ सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव का परिचय देते हुए रात 12 बजे पट खुलने के समय से ही भीड़ नियंत्रण में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। युवा संघ सावन के सभी सोमवारी को इसी तरह श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी रहती है। संघ के लगभग 50 कार्यकर्ता स्वयंसेवा में लगातार रहकर एक मिसाल कायम किया है ।प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी युवा संघ के कार्य की सराहना की है। युवा संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार भगत ने बताया कि बाबा सिंहेश्वर नाथ की सेवा करकर हम सभी को आत्मिक संतुष्टि मिलती है।सभी लोग सोमवार को अपना सारा कार्य छोड़कर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहते है।

विज्ञापन
मौके पर युवा संघ अध्यक्ष पंकज भगत, भानु मोहन, सौरव, राजा मोहन, रवि, अनमोल, गोस्वामी, मनी जैसवाल, रवि मेहरा, महेश भगत, घनश्याम, रोहित, हिमांशु, सावन गोस्वामी, सुमित, हरिओम, आदि मौजूद थे.
Comments are closed.