मो0 मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित शिवालयों में सावन के पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुबह से शाम तक बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया।
सोमवारी के मौके पर कुमारखंड ब्लॉक परिसर स्थित शिवालय के साथ ही रौता स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और जागेश्वर महादेव मंदिर रामनगर महेश , इसराइन कला, रानीपट्टी- सुखासन, रहटा, बेलारी, इसराइन बेला के बेलासद्दी, परमानंदपुर, टेंगराहा सिकियाहा, टेंगराहा परिहारी, मंगरवाड़ा स्थित रंगपट्टी,भतनी,लक्ष्मीपुर भगवती सहित अन्य कई पंचायतों में स्थित शिवालयों में हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।
इस दौरान महिला, पुरुष ,बच्चे और बूढे सभी के अंदर उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया । शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड लगी रही।