• Bihar
  • अटल जयंती पर सिंहेश्वरनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ से गूंजा राष्ट्रभक्ति और श्रद्धा का स्वर

    सिंहेश्वर,मधेपुरा/ बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई और उनके अच्छे कार्यों को याद किया गया। इससे पहले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक श्री सिंहेश्वर मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सिंहेश्वर,मधेपुरा/ बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई और उनके अच्छे कार्यों को याद किया गया। इससे पहले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक श्री सिंहेश्वर मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का भव्य संगम देखने को मिला। इस अवसर पर श्री सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में पंडित पुजारियों ने 1008 बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। इस कार्यक्रम बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पुजारी और स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

    आयोजन के दौरान अटल बिहारी के व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया गया।इस अवसर पर पार्किंग ठीकेदार विजय कुमार सिंह, प्रबंधक भवेश कुमार, कन्हैया ठाकुर, भूपेंद्र गुप्ता, अमरनाथ ठाकुर, ललन ठाकुर, विवेकानंद झा, विधयानन्द ठाकुर, चेतन गुप्ता सहित अन्य न्यास समिति के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

    केवल कुशल राजनेता नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और मानवीय मूल्यों के प्रबल समर्थक थे अटल बिहारी::
    कार्यक्रम के संयोजक सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल ने कहा कि पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल बिहारी न केवल कुशल राजनेता थे, बल्कि वे भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और मानवीय मूल्यों के प्रबल समर्थक भी थे। उनकी जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से उन्हें नमन करना एक प्रेरणादायी पहल है, जिससे नई पीढ़ी को भी उनके आदर्शों से सीखने का संदेश मिलता है। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। वहीं स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और भावनात्मक बताते हुए मंदिर न्यास समिति की सराहना की। सिंहेश्वर अटल जयंती पर आयोजित यह धार्मिक अनुष्ठान मधेपुरा में श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और एकता का अनुपम उदाहरण बन गया।

    न्यास समिति सदस्य विजय कुमार सिंह ने कहा सिंहेश्वरनाथ मंदिर परिसर में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सौजन्य से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 1001 हनुमान चालीसा व कबीर वाणी का पाठ किया गया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रखरता दिवस के रूप में भी मनाया गया। मंदिर में हनुमान चालीसा कबीर वाणी का पाठ कर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई।सदस्य विजय कुमार सिंह ने कहा अटल जी ने राजनीति में शुचिता, संवाद और सहमति की परंपरा को मजबूत किया, जो आज भी देश की राजनीति के लिए मार्गदर्शक है।

    राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रेरणादायी उदाहरण है अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन::
    स्थानीय प्रबुद्धजन भवेश कुमार सिंह ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रेरणादायी उदाहरण है। संजीव कुमार ठाकुर ने कहा अटल जी का सपना एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का था,जिसे साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सदस्य रोशन ठाकुर ने कहा की बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के निदेशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी जयंती समारोह प्रखरता दिवस के रूप में मनाया गया। इंद्रदेव सर्वनकार ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और सर्वमान्य राजनेता बताया। भाजपा के भूपेंद्र गुप्ता और कन्हैया ठाकुर ने पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे ऐतिहासिक निर्णयों को उनके दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण बताया

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
    0 0 votes
    Article Rating
    Subscribe
    Notify of
    0 Comments
    Most Voted
    Newest Oldest
    Inline Feedbacks
    View all comments
    0
    Would love your thoughts, please comment.x
    ()
    x