Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/kositimes/web/kositimes.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
NEET रिजल्ट में ओमेगा के बच्चों ने लहराया परचम - Kosi Times
  • Employment & Exam
  • NEET रिजल्ट में ओमेगा के बच्चों ने लहराया परचम

    दरभंगा/ नीट 2025 का रिजल्ट शनिवार को NTA द्वारा जारी कर दिया गया। प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने ऐतिहासिक व् सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर एकबार पुनः संस्थान के श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। ज्ञात हो की संस्थान पिछले 11 वर्षों से मेडिकल और आईआईटी में प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    दरभंगा/ नीट 2025 का रिजल्ट शनिवार को NTA द्वारा जारी कर दिया गया। प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने ऐतिहासिक व् सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर एकबार पुनः संस्थान के श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। ज्ञात हो की संस्थान पिछले 11 वर्षों से मेडिकल और आईआईटी में प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देती रही है। छात्र प्रिंस राज ने अपने श्रेणी में AIR 390 साथ हीं संस्थान के अन्य बच्चे भी अपने अपने श्रेणी में साद नवाज़ AIR 1209, आसिफ राजा AIR 2092 , रिया श्री AIR 3107, ईशा सिंह AIR 3258, बबली गुप्ता AIR 3795 आस्था रश्मि AIR 5696, संदीप AIR 6606, रिया झा AIR 3261, विपुल AIR 3689, हर्ष AIR 2261, प्रियांशु AIR 3107, नौशाद आलम AIR 11937, सहित तक़रीबन दो दर्जन बच्चों ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में अपना नामांकन सुनिश्चित करवाया है, साथ हीं साथ आमना करीम, नीली, भव्या, प्राची, समृद्ध सिंह, आशुतोष, नयन श्री, प्रिया, मयंक सहित दर्जनों बच्चों ने भी बेहतरीन रिजल्ट हासिल कर अपने संस्थान कि श्रेष्ठता को राज्य स्तर पर पुनः सिद्ध किया है।

    संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने तमाम सफल बच्चों के साथ मीडिया को जानकारी दी की नीट 2025 में ओमेगा के 20 से अधिक बच्चों ने बेहतरीन परिणाम हासिल किया है इस तरह के श्रेष्ठ प्रदर्शन के पीछे बच्चों का सतत प्रयास संस्थान के अनुभवी शिक्षकों का कठिन परिश्रम और पुरे ओमेगा परिवार के सभी सदस्यों का समर्पित सहयोग रहा है।

    श्री ठाकुर ने बताया कि संस्थान ने लगातार 11 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्पूर्ण श्रेय संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे को दिया और कहा कि उनके कुशल प्रबंधन के कारण हीं ओमेगा प्रत्येक वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित करती है। सुमित चौबे ने बच्चों को बधाई देते हुए अपने संस्थान के बायोलॉजी के एचओडी डॉक्टर कुमार शशि सहित तमाम शिक्षक रौशन कुमार , रुपेश गोइत, हेमंत कुमार, नवीन मिश्रा, अनुज कुमार मिश्रा, , रौशन कुमार, निशिकांत सिन्हा, धनंजय सिंह, विनोद कुमार, अतुल कुमार सिन्हा, हेमंत कुमार, रोहित कुमार, विकाश कुमार, आर्यन कुमार, जीतेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, डी0 के0 वर्मा, आशीष ओझा, दीपक कुमार व् अन्य सभी अनुभवी शिक्षकों के शानदार मार्गदर्शन हेतु वधाई व् धन्यवाद दिया साथ ही बताया की पिछले वर्ष (2023-24) में भी संस्थान के 40 से अधिक विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ है साथ हीं सैंकड़ों छात्र-छात्राओं का चयन देश के विभिन्न प्रतिष्ठीत मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में हुआ है।

    इस मौके पर ब्रांच हेड प्रवीण कुमार सहित ओमेगा के पुरे मैनेजमेंट टीम रोशन कुमार, अनुराग, चंद्रमणि, लड्डू जी, प्रभाकर, आलोक, कमल, पूजा, नूतन, तनूजा, पुष्पा, अंजली, स्वीटी व् अन्य सभी को भी उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ हीं चौबे ने सभी अभिवावकों को भी संस्थान पर अपना अटूट भरोसा रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

    श्री चौबे ने बताया कि आगामी सत्र का नामांकन चल रहा है टारगेट नीट 2026 के लिए दूसरा बैच 19 जून को प्रारम्भ हो रहा है, कक्षा 11वीं के फाउंडेशन का नया बैच 19 जून से हो रहा है, इस अवसर पर संस्थान के दर्जनों पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा उपस्थित थे जिन्होंने अपने जूनियरों को उत्साहित किया। ओमेगा आने वाले वर्षों में भी मेडिकल, आईआईटी एवं बोर्ड में बेहतरीन परिणाम देने के कृतसंकल्पित है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।