• Desh Duniya
  • जेईई मेंस में ओमेगा का रिजल्ट रहा सर्वश्रेष्ठ, बच्चों ने फिर रचा इतिहास 

    दरभंगा /नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस द्वितीय सत्र 2023 का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिया इसमें दरभंगा मिर्ज़ापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों के परिणाम ने फिर एक बार साबित कर दिया कि क्यों उत्तर बिहार के लोग इस संस्थान पर इतना भरोसा करते हैं


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    दरभंगा /नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस द्वितीय सत्र 2023 का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिया इसमें दरभंगा मिर्ज़ापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों के परिणाम ने फिर एक बार साबित कर दिया कि क्यों उत्तर बिहार के लोग इस संस्थान पर इतना भरोसा करते हैं l बताते चलें की विगत कई वर्षों से संस्थान के बच्चों का रिजल्ट आईआईटी एवं मेडिकल में बेहतरीन रहा है। 

    मौके पर संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया की जेईई मेंस 2023 के रिजल्ट के माध्यम से संस्थान के विद्यार्थियों ने फिर एक बार यह साबित कर दिया की समर्पित प्रयास सदैव इतिहास गढ़ता है। ठाकुर ने बताया की बच्चों के सच्चे लगन, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन, अनुकूल शैक्षणिक वातावरण एंव बच्चों का सतत कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है और संस्थान के शिक्षकों, बच्चों, ओमेगा के सभी मेंबर के सम्मिलित अथक प्रयास व् अभिभावक का अटूट भरोसा पुनः सम्पूर्ण उत्तर बिहार में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने का मुख्य कारक रहा है।

    जेईई मेंस द्वितीय सत्र के रिजल्ट में विशेष रूप से संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने अपने सभी सफल छात्र-छात्राओं के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सफल बच्चों के श्रेणी में मानस AIR 6048 केटेगिरी रैंक 1249, अमर कुमार AIR 8296 कैटेगरी रैंक 1788, कौस्तुव AIR 10857 , मेघा AIR 13086, चेतन कुमार AIR 14541 कैटेगिरी रैंक 3420, आलिया 15081, मुस्कान AIR 18826 कैटेगिरी रैंक 2771, रिया AIR 20417, रितिक  AIR 21175 कैटेगिरी रैंक 5155  , अनन्य शिव AIR 21662, लवप्रीत, अपूर्वा, नयन, राजू , रमन, रिया झा, अभिजीत, गौरव, भास्कर, नीलाभ, मो. इबरार, रज़िया सहित 70 से अधिक बच्चों ने बेहतरीन रिजल्ट हासिल कर अपने संस्थान कि श्रेष्ठता को राज्य स्तर पर पुनः सिद्ध किया है।

    वहीं संस्थान पिछले कुछ वर्षों से इंजीनियरिंग और मेडिकल के परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम विकल्प के रूप में बिहार में उभरा है पिछले वर्ष (2021-22) में भी संस्थान के 40 से अधिक विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी कॉलेजों एवं दर्जनों विद्यार्थियों का चयन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ है साथ हीं सैंकड़ों छात्र-छात्राओं का चयन देश के विभिन्न प्रतिष्ठीत इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में हुआ है।

    वहीं संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने कहा कि यदि विद्यार्थियों के रिजल्ट के अनुपात की बात करें तो लगातार पिछले आठ वर्षों से ओमेगा स्टडी सेंटर पुरे राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देती आ रही है जो हमारे संस्थान एवं सम्पूर्ण मिथिलांचल के लिए गर्व की बात है, बिहार के किसी भी एक कोचिंग संस्थान के रिजल्ट का अनुपात पिछले कुछ बर्षो में ऐसा नहीं है। श्री चौबे ने बताया कि सभी सफल बच्चे एडवांस के तैयारी में पुरे मनोयोग से अपने अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में लगे हुए हैं । ओमेगा के छात्र-छात्राओं ने जो बेहतर रिजल्ट दिया हैं उसका श्रेय बच्चों के मेहनत, शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन को जाता है साथ ही संस्थान के वरिष्ठ शिक्षकगण  रुपेश कुमार, रौशन कुमार , निशिकांत सिन्हा, रोहित कुमार, धनंजय सिंह ,प्रवीण कुमार, सिद्धि विनायक,आशीष ओझा , कुमार शशि  सहित ओमेगा के मैनेजमेंट टीम से प्रवीण कुमार, रोशन कुमार, प्रभाकर झा, आलोक कुमार,अनुराग कुमार, कमल कुमार, कामनी कुमारी, पुष्पा, पूजा कुमारी,तनुजा कुमारी सहित पुरे टीम ने अभूतपूर्व मेहनत करके एवं व्यक्तिगत तौर पर बच्चों के मनोबल को बढ़ा कर संस्थान को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है।

    श्री चौबे ने बताया की आगामी सत्र का नामांकन चल रहा है ।11वीं का फाउंडेशन बैच 11 मई से एवं नीट व् आईआईटी का टारगेट बैच 18 मई से शुरू हो रहा है . इस अवसर पर संस्थान के दर्जनों पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा उपस्थित थे जिन्होंने अपने जूनियरों को उत्साहित किया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।