• Desh Duniya
  • 11वीं एंव 12 वीं के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर दे रहा है ओमेगा, इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए नया बैच प्रारंभ 

    दरभंगा / दरभंगा में आई० आई० टी०  एंव नीट की तैयारी के लिए उत्तर बिहार का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर, मिर्जापुर दरभंगा 13 अप्रैल से ग्यारवीं के लिए लिडर बैच एंव 12 वीं के लिए 27 मार्च से पहले बैच की शुरूआत करने जा रही है। ओमेगा इंजीनियरिंग, मेडिकल व् बोर्ड की तैयारी


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    दरभंगा / दरभंगा में आई० आई० टी०  एंव नीट की तैयारी के लिए उत्तर बिहार का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर, मिर्जापुर दरभंगा 13 अप्रैल से ग्यारवीं के लिए लिडर बैच एंव 12 वीं के लिए 27 मार्च से पहले बैच की शुरूआत करने जा रही है।

    ओमेगा इंजीनियरिंग, मेडिकल व् बोर्ड की तैयारी के लिए नये बैच को प्रारंभ कर रही है। नये बैच में विद्यार्थियों को बोर्ड, मेडिकल, जेईई मेंस एंव एंडवास की तैयारी कराई जायेगी। जो छात्र एंव छात्राएं 2023 -24 में होने वाले आईआईटी, नीट एवं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी दरभंगा में रहकर सफल होना चाहते हैं उन छात्र छात्राओं के लिए ओमेगा  की शिक्षिकों की टीम तैयार है । इधर संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार में श्रेष्ठतम शौक्षणिक वातावरण हो जिसके लिए संस्थान पिछले कई वर्षों से लगातार आई आई टी, मेडिकल व् बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपनी उपयोगिता सिद्ध किया है।

    बताया संस्थान का उद्देश्य स्पष्ट है बेहतर और सर्वाधिक रिजल्ट देना साथ हीं बच्चों को आईआईटी एंव मेडिकल के तैयारी के लिए कहीं बाहर जाने की मजबूरी नहीं हो। 

    वहीं उन्होंने बैच के बारें में बताया की नए बैच में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट के आधार पर  संस्थान स्कॉलरशिप (छूट) दे रही है। आपको बता दें कि ओमेगा स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों का चयन विगत आठ वर्षों से प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी एंव मेडिकल कॉलेजों में हो रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।