सुपौल/ जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत करिहो जमुआ टोल में एक अज्ञात शख्स का शव लावारिस अवस्था में मिला है। करीहो से जमुआ टोल जाने वाली सड़क के बीच खेत में बुधवार की सुबह ग्रामीणों की नज़र बीच खेत में दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी। नजदीक जाकर जब ग्रामीणों ने देखा तो देखा की गाड़ी के अंदर एक एक युवक की लाश थी। शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर लोगो की भीड़ जुटने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को फोन के माध्यम से दिया। मौके पर पहुंची सदर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पूरे दिन पुलिस द्वारा तहकीकात के बाद देर शाम मृतक के की पहचान हो सकी पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक की पहचान नवादा जिले के बारिसलीगंज कुटीरग्राम निवासी कुमार सतीश के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। रोशन के पिता बीएसएफ के जवान है। वो राजस्थान के बीकानेर जिला में पदस्थापित है। घटना की सूचना पर रौशन के परिजन देर शाम सुपौल पहुंचे इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि रौशन पिछले 2 महीने से ओला में टैक्सी ड्राइवर का काम करता था मंगलवार को वह पटना से सुपौल के लिए सवारी लेकर रवाना हुआ था। इसके बाद आज दोपहर सूचना मिली लावारिस अवस्था में सुपौल से रौशन का शव बरामद हुआ।

विज्ञापन
शरीर पर गहरे जख्म के निशान : घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सबसे पहले शव को गाड़ी से बाहर निकाला गया। मृतक का शव पीछे वाले सीट पर रखा हुआ था ।मृतक के चेहरे सहित पूरे शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। शव को निकालने के बाद पुलिस द्वारा उक्त जगह से जेसीबी की मदद से कार को निकाल कर थाना लाया गया।
10:24 बजे रात को रौशन के अपने रूम पार्टनर से की थी बात : सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि कल रात 10:24 पर रोशन के अपने रूम पार्टनर मनीष से बात हुई है उसने मनीष को बताया कि वह सुपौल में है, सुपौल पहुंचने वाले यात्री से पैसे की हिसाब कर रहा है। जल्दी बाजी में होने के कारण उसने बाद में फोन करने की बात कह कर फोन काट दिया लेकिन किसी अनहोनी की सूचना नहीं दी थी।
तहकीकात में जुटी है पुलिस :सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक गाड़ी पलटी गाड़ी की सूचना मिली थी। मृतक के शरीर पर चेहरा सहित कई जगह पर गहरे जख्म के निशान मिले। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान हो चुकी है उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
Comments are closed.