नौशाद आलम/ चौसा,मधेपुरा / चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी चौक—सिनेमा हॉल रोड के पास एसएच–58 पर नाले के गंदे पानी के बहाव की गंभीर समस्या को लेकर बुधवार को प्रखंड सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आज़ाद ने की। इस अवसर पर अंचलाधिकारी उदयकांत मिश्र, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई—
- एसएच–58 के नाले में बह रहे गंदे पानी को रोकने और सड़क पर जलजमाव की समस्या के स्थाई समाधान पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
- उन सभी लोगों को अपने बाथरूम/घर के टैंक को टैंकर से खाली कराने का निर्देश दिया गया, जिनके कारण गंदा पानी नाले में अनियंत्रित रूप से प्रवाहित हो रहा है।
- किसानों की समस्या, विशेषकर मक्का, गेहूँ और दलहन की चल रही बुवाई के दौरान फसलों को नुकसान से बचाने के उपायों पर भी चर्चा की गई।
बीडीओ सरीना आज़ाद ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से इन समस्याओं के समाधान में सहयोग और व्यवहारिक समर्थन की अपील की। हालाँकि, बैठक में फिलहाल किसी स्थायी समाधान पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी, लेकिन समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन ने जल्द आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।
बैठक में पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, मुखिया अलका रानी, मदन मंडल, संजय यादव, प्रफुल कुमार, अमित कुमार डॉन, आशीष कुमार, विपिन भगत, साईं इस्लाम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।














