मधेपुरा/ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत पर मधेपुरा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौक पर अबीर, गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया एवं मिठाईयां बांटी ।
शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर मधेपुरा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में मधेपुरा के स्थानीय कॉलेज चौक पर जमा होकर अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया और मिठाईयां बांटी । मौके पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता डॉ अरुण कुमार ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नकार कर कांग्रेस के विचारधारा पर भरोसा जताया है । वहां की जनता ने नरेंद्र मोदी की के झूठे भाषण को खारिज कर दिया है। पूरे देश की जनता में खुशी की लहर है।

विज्ञापन
एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत की देश की जनता को बधाई । यह जीत देश तोड़ने वालो के खिलाफ भारत जोड़ने वालों की जीत है । कर्नाटक की जनता ने धर्म ,जाति में बाटने वाले आरएसएस और मोदी सरकार को करारा जवाब दिया है । जननेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा ने देश में अमन, शांति, प्रेम और सोहद्र स्थापित किया है । देश की जनता को कांग्रेस की विचारधारा पर भरोसा है।
उन्होंने कहा कि यह तो महज शुरुवात है। अभी पूरे देश में आरएसएस और भाजपा की नफरत की राजनीति निस्तेनाबुत कर देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिय कांग्रेस प्रतिबद्ध है ।
मौके पर एनएसयूआई छत्रनेता दिवेश कुमार, सुमन कुमार, ज्योतिष कुमार, सुमन झा, आलोक कुमार, आशुतोष कुमार, मन्नू कुमार, ब्रजेश कुमार, सुधीर कुमार, मुन्ना कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Comments are closed.