मधेपुरा/ बाबा साहब के जयंती पर आज NSUI गम्हरिया प्रखंड इकाई ने विश्वकर्मा चौक गम्हरिया पर भारतरत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया एवं उनके विचारों को जन – जन तक पहुंचाने का प्रण लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव और संचालन प्रखंड अध्यक्ष नीतीश यादव ने किया । NSUI कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का प्रण लिया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बाबा साहब के विचारों नींव पर आधुनिक भारत का आधार टिका हुआ है । तमाम प्रकार के शोषण, अत्याचार, भेदभाव वाले समाज में न्याय, भाईचारे , समता आधारित समाज निर्माण है उनका एकमात्र उद्देश्य था।
उन्होंने देश के बहुसंख्यक वंचित, शोषित, उपेक्षित , पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के हक , अधिकार और सम्मान के लिए आजीवन संघर्ष किया। बाबा साहब ने भारत का संविधान बनाकर देश के गरीब, वंचित और उपेक्षित वर्गों को समानता का अधिकार दिलाया । प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज सत्ता में बैठे भाजपा और आरएसएस के नेतृत्व वाली मनुवादी और पूंजीवादी समर्थित सरकार देश के संविधान को कुचलने पर आमादा है ।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म कर इस देश में पुनः गैरबराबरी और शोषण को स्थापित करना चाहते है । मनुवादियों की इस नापाक मंशा को नाकामयाब करने के लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष को तैयार रहना होगा।
प्रखंड अध्यक्ष नीतीश यादव ने कहा कि आज छात्र और युवाओं की जिम्मेवारी है कि वो आंबेडकर के विचारों को लेकर गांव, गली, बस्ती, कस्बों, शहरों में जाकर जनता को जागरूक कर सभी को संघर्ष के गोलबंद करे। यह देश बचाने की लड़ाई है ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से NSUI प्रखंड उपाध्यक्ष सुमन कुमार, महासचिव कार्तिक कुमार, हिमांशु कुमार, राजदेव कुमार, लाल बहादुर, जिला सचिव सोनू कुमार, रणधीर कुमार, अमरजीत कुमार, विष्णु कुमार, अनु कुमार, आलोक कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस, अमन, अखिलेश, हर्ष, अंकित, दीपक, नवलेश, ओम कुमार, गौतम , दिलखुश, आयुष, विभाष कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।