मधेपुरा/ पुलिस ने बंधन बैंक के एक कर्मचारी से हुई लूटपाट के मामले में कुख्यात इनामी मनोहर कुमार को गिरफ्तार किया है।
एसपी संदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 3 अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही खोपैती रोड में बांसबाड़ी के पास बंधन बैंक के कर्मचारी सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के गढ़िया निवासी सुधांशु राज की बाइक रोककर उसके साथ मारपीट की गई थी। साथ ही उसका मोबाइल रुपया और सोने की चकती लूट ली गई थी। मामले में पीड़ित के बयान पर केस दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार और तकनीकी शाखा के कर्मचारी शामिल थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना संकलन और वञज्ञानिक जांच के आधार पर छापेमारी कर 18 अक्टूबर को लूटकांड में शामिल एक आरोपी शिवजी कुमार को गिरफ्तार किया था। इस बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि उसी लूटकांड का मुख्य आरोपी भर्राही थाना का मदनपुर वार्ड 13 निवासी मनोहर कुमार शहर में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
छापामारी टीम में सदर थानाध्यक्ष के अलावा तकनीकी शाखा के धर्मेंद्र कुमार, रवि रंजन सिंह, सोनू कुमार सिंह, सिंपल कुमार, चितरंजन कुमार, कौशल कुमार और सोनू कुमार शामिल थे। उन्होंने बताया कि मनोहर कुमार पर लूट के कई मामले दर्ज हैं। उसपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।