उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का हुआ विलय
शाखा प्रबंधक नवीन कुमार जायसवाल ने कहा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और डिजिटल सेवाएं मजबूत होंगी
मधेपुरा प्रतिनिधि
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के साथ विलय होकर अब बिहार ग्रामीण बैंक बन गया है। इस विलय से यह बिहार का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक बन गया है। यह पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा प्रायोजित है।
उक्त बातों की जानकारी बिहार ग्रामीण बैंक चौसा के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार जायसवाल ने दी।उन्होंने कहा कि इस एकीकरण का उद्देश्य ग्रामीण बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करना और वित्तीय सेवाओं की पहुँच बढ़ाना है।एक राज्य-एक ग्रामीण बैंक की नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुदृढ़ करना, वित्तीय सेवाओं की पहुँच बढ़ाना और संचालन को सरल बनाना है।इससे ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और डिजिटल सेवाएं मजबूत होंगी।

विज्ञापन
श्रीजायसवाल ने कहा कि बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं सुगमता से पहुंचायी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि बैंक के समावेशन से बैंक को मजबूत करने में आसानी होगी।उन्होंने कहा कि बैंक के समावेशन से किसान, महिला, स्वयं सहायता ग्रुप, जीविका दीदियों के आर्थिक उन्नयन में मदद मिलेगी। ऋण और जमा का लक्ष्य बैंक तय समय-सीमा में पूरा कर सकेगी। कर्ज के पोर्टफोलियो को अधिक विकेंद्रीकृत किया जा सकेगा। इसके अलावा ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकेगी।उन्होंने बताया अब बिहार ग्रामीण बैंक अन्य राष्ट्रीय बैंकों की तरह काम करेगा।इस एकीकरण के पश्चात ग्रामीण बैंक में यूपीआई, गूगलपे,फोनपे जैसी डिजिटल सुविधाएं ग्राहक को आसानी से प्राप्त होंगी।